बरेली, अगस्त 20 -- फरीदपुर। चेकिंग के दौरान चार करोड़ की हेरोइन के साथ पकड़े गए तस्कर की निशानदेही पर दिल्ली क्राइम ब्रांच की आईएससी टीम ने फरीदपुर में तस्करों के घर छापे मारे। हालांकि तस्कर फरार हो गए। क्राइम ब्रांच टीम ने दो तस्करों के यहां नोटिस चस्पा किए हैं। दिल्ली पुलिस ने फरीदपुर पुलिस को तस्करों की गिरफ्तारी की जिम्मेदारी सौंपी है। दिल्ली के चाणक्यपुरी में 12 अगस्त को चेकिंग के दौरान क्राइम ब्रांच ने फरीदपुर के मोहल्ला भूरेखां गौंटिया निवासी मंसूर को दो किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत चार करोड़ रुपये बताई गई है। पुलिस पूछताछ में मंसूर ने मोहल्ला ऊंचा के कई तस्करों के नामों का खुलासा किया। इस पर मुकदमे में उन्हें भी नामजद किया गया। मंगलवार को दिल्ली क्राइम ब्रांच के एसआई विकास सोलंकी टीम के सा...