देवरिया, जुलाई 7 -- महुआडीह, हिन्दुस्तान संवाद। दिल्ली व राजस्थान में जिले के महुआडीह व रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के कुछ युवकों ने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की है। धोखाधड़ी करने के बाद से यह युवक फरार चल रहे हैं, रविवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फरार चल रहे इनमें से दो युवकों के घर नोटिस तामिल कराने पहुंची और दोनों से पूछताछ की। वहीं उनके मोबाइल, लैपटॉप व अन्य दस्तावेज साथ लेकर चली गई और उनकों 15 दिन के भीतर उनके बैंक से संबंधित डिटेल व बैंक पासबुक लेकर दिल्ली बुलाई है। उधर क्राइम ब्रांच टीम के क्षेत्र में आने की जानकारी होते ही करीब एक दर्जन से अधिक युवक भूमिगत हो गए हैं। भूमिगत हुए युवकों का भी नाम धोखाधड़ी के मामले में आने का क्षेत्र में चर्चा हैं। राजस्थान के जयपुर व दिल्ली में कुछ युवकों ने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की है...