नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने शनिवार को कहा कि दिल्ली को भारत की दक्षता राजधानी (स्किल कैपिटल ऑफ इंडिया) बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। वह दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय (डेसू) के छठवें स्थापना दिवस के मौके पर शनिवार को द्वारका में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। सूद ने कहा कि डेसू वास्तव में स्किल इंडिया के विजन का जीवंत मॉडल है, जहां शिक्षा-रोजगार और उद्यमिता एक साथ आगे बढ़ते हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्किल इंडिया केवल एक मिशन नहीं बल्कि एक आंदोलन है जो युवाओं को रोजगार और सम्मानजनक जीवन प्रदान करने की दिशा में अग्रसर है। सूद ने कहा कि दिल्ली सरकार युवाओं को केवल डिग्री नहीं बल्कि कौशल, आत्मनिर्भरता से सशक्त बनाने और रोजगार के अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है। डेसू युव...