नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- अर्से बाद बुधवार को दिल्ली वालों को प्रदूषण से खासी राहत मिली। बीते तीन दिनों के दौरान दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक में डेढ़ सौ अंकों से ज्यादा का सुधार हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 202 के अंक पर रहा। अगले दो दिनों के दौरान दिल्ली की वायु गुणवत्ता का स्तर इसी के आसपास रहने की संभावना है। इस बीच दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने पलूशन को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं।दिल्ली के कई इलाकों में 200 से नीचे एक्यूआई बीते तीन दिनों से दिल्ली की वायु गुणवत्ता में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है। सीबीसीबी के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली का एक्यूआई 202 अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को खराब श्रेणी में रखा जाता है। हालांकि यह मध्यम श्रेणी से महज 3 अंक ऊपर है। राहत की...