दिल्ली, मई 2 -- दिल्ली में आज अल सुबह मौसम ने गजब की पलटी मारी। लोगों की नींद खुलने से पहले ही तेज हवाओं और भारी बारिश ने पूरी फिजा ही बदल दी। कल तक जो दिल्लीवाले भीषण गर्मी से जूझ रहे थे,उन्हें मौसम ने बड़ी राहत दी है। हालांकि बारिश राहत के साथ आफत भी लेकर आई है। जगह-जगह घुटनों तक भरे पानी ने लोगों गाड़ियों की रफ्तार के साथ लोगों को भी प्रभावित किया है। मौसम से बिगड़ी स्थिति का जायजा लेने खुद दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा सड़क पर उतर आए। घर के सादे कपड़ों में उन्हें जगह-जगह जलजमाव का जायजा लेते देखा गया। दिल्ली के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने अपने एक्स हैंडल से एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि आज बेमौसम रिकॉर्ड बारिश से दिल्ली में कई जगह कुछ मात्रा में पानी रुका। सुबह 5:30 बजे से ही कई जगह जाकर स्तिथि का जायजा लिया । मिंटो ब्रिज पर ...