नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को शक्ति नगर से राजधानी में 70 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन और लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह के मंच से उन्होंने पूर्व की आम आदमी पार्टी सरकार के कामों और नीतियों पर जमकर हमला बोला। मुख्यमंत्री ने 'आप' सरकार के मोहल्ला क्लीनिक मॉडल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उसमें जरूरी सुविधाओं की कमी थी और वह ज्यादातर 'एडवरटाइजमेंट टूल' के तौर पर काम करता था। यह भी पढ़ें- दिल्ली में 11 की जगह होंगे 13 जिले, 7 के नाम बदलेंगे, 2 नए बनेंगे; देखें लिस्ट उन्होंने कहा कि इसके विपरीत नए खुले आयुष्मान मंदिर एक ही छत के नीचे डायग्नोस्टिक सर्विस, दवाइयां और जरूरी हेल्थकेयर की सुविधा प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी हमारे इन केंद्रों में आकर देख सकता है कि वे कैसे ...