नई दिल्ली, जनवरी 13 -- भारत के उत्तर पश्चिम हिस्से को फिलहाल दो दिन कड़ाके की ठंड से राहत के आसार नहीं हैं। हालांकि, इसके बाद न्यूनतम तापमान में इजाफा दर्ज किया जा सकता है। IMD यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को पूर्वानुमान जारी किया है। वहीं, गुजरात में तापमान गिरने की संभावनाएं हैं। इधर, राजस्थान और हरियाणा के कुछ हिस्सों में सोमवार को पारा शून्य के पास दर्ज किया गया था।कैसा रहेगा मौसम IMD ने बताया है कि उत्तर पश्चिम भारत में अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में बदलाव के आसार नहीं हैं। वहीं, इसके बाद 5 दिनों के दौरान पारा 2 से 4 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है। उत्तर पश्चिम में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, दिल्ली एनसीटी, चंडीगढ़ राज्य शामिल हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि महाराष्ट्र ...