नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव वर्मा को दिल्ली का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। रविवार को जारी एक सरकारी आदेश के अनुसार राजीव वर्मा एक अक्टूबर को अपना कार्यभार संभालेंगे। वर्तमान मुख्य सचिव धर्मेंद्र 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं। गृह मंत्रालय द्वारा रविवार शाम जारी आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि एजीएमयूटी कैडर के 1992 बैच के आईएएस ऑफिसर राजीव वर्मा को चंडीगढ़ से दिल्ली ट्रांसफर किया गया है। उन्हें एक अक्तूबर 2025 से या कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से जीएनसीटीडी के मुख्य सचिव के रूप में तैनात किया जाता है।राजीव वर्मा कौन हैं? राजीव वर्मा 1992 बैच के एजीएमयूटी कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। दिल्ली में अपनी नियुक्ति से पहले वर्मा 29 जनवरी 2024 से चंडीगढ़ में मुख्य सचिव के रूप में कार्यरत थे। 2022 से 2024 तक केंद्र शा...