नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, अगस्त 11 -- राजधानी दिल्ली को फिल्मी हब बनाने के लिए दिल्ली सरकार बेहद गंभीर है। दिल्ली को अंतरराष्ट्रीय शूटिंग स्थल बनाने के लिए फिल्म पॉलिसी तैयार की जा रही है। फिल्म शूटिंग के आवेदनों को जल्द सिंगल विंडो सिस्टम से अनुमति दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह जानकारी रविवार को सेलिब्रेटिंग इंडिया फिल्म फेस्टिवल (सीआईएफएफ) के समापन समारोह में दी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में इस तरह के शानदार आयोजन की कल्पना करना और उसे हकीकत में बदलना, कोई आसान काम नहीं होता। इस कार्यक्रम से संदेश निकला है कि हमारी दिल्ली अब फिल्म निर्माण और सांस्कृतिक चेतना का नया केंद्र बनने की दिशा में कदम बढ़ा चुकी है। सीएम ने कहा कि सरकार दिल्ली को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध शूटिंग स्थल (ग्लोबल शूटिंग डेस्टिनेशन) के रूप में बढ़ावा द...