कानपुर। प्रमुख संवाददाता, अक्टूबर 23 -- देश की राजधानी दिल्ली को अगले तीन दिन के भीतर प्रदूषण से राहत मिल जाएगी। दिल्ली सरकार की मदद से आईआईटी कानपुर अगले तीन दिन में कृत्रिम बारिश कराने की तैयारी कर रहा है। इसमें प्रयुक्त होने वाले एयरक्राफ्ट सेसना ने गुरुवार को कानपुर से दिल्ली और दिल्ली से वापस कानपुर की ट्रायल उड़ान भी भरी। विमान कृत्रिम बारिश के लिए जरूरी उपकरण और रसायनों के मिश्रण के साथ तैयार है। आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से लोगों को राहत दिलाने के लिए कृत्रिम बारिश कराने को कहा गया है। इसके लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय और दिल्ली सरकार ने अनुमति प्रदान कर दी है। प्रो. अग्रवाल ने बताया कि कृत्रिम बारिश के लिए संस्थान में मौजूद सेसना विमान का प्रयोग किया जाएगा। इसके लिए विमान पूर...