नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- पूर्वी दिल्ली के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब शाहदरा के व्यस्त व्यापारिक इलाके में जल्द ही एक ऐसा कल्चरल और सोशल सेंटर बनेगा, जो लोधी रोड के मशहूर इंडिया हैबिटेट सेंटर (आईएचसी) की तर्ज पर होगा। ट्रांस यमुना डेवलपमेंट बोर्ड (टीवाईडीबी) ने इस पुराने प्रस्ताव को फिर से जिंदा करने की ठानी है, जो यमुना के उस पार रहने वाले करीब 60 लाख लोगों के लिए एक नया कल्चरल ठिकाना बनेगा।एक नया कल्चरल ठिकाना पटपड़गंज के पास प्रस्तावित इस केंद्र में कला, संस्कृति, मनोरंजन और सम्मेलन की सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी। दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने इसे 'पूर्वी दिल्ली का लैंडमार्क' बताते हुए कहा, "हमारा लक्ष्य एक ऐसी जगह बनाना है, जो कला, संस्कृति, शिक्षा और मनोरंजन का संगम हो।" यह केंद्र न सिर्फ स्थानीय लोगों के लिए, बल्कि बाह...