नई दिल्ली, जनवरी 4 -- दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के तीन प्राथमिकता वाले मेट्रो कॉरिडोर के तैयार होते ही इस वर्ष दिल्ली को तीन डबल डेकर कॉरिडोर भी मिल जाएंगे। डबल डेकर कॉरिडोर के सबसे ऊपर मेट्रो, उसके नीचे फ्लाईओवर पर वाहन और सड़क पर बसें चल सकेंगी। इससे दिल्ली के बुनियादी ढांचे में एक नया अध्याय जुड़ जाएगा। इससे ट्रैफिक जाम की समस्या दूर होगी और आवागमन की सुविधा बेहतर होगी। यह भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो फेज-4 के सभी स्टेशनों पर लगेंगी AI स्कैनर मशीनें, ये होंगे 4 फायदे दिल्ली में अभी एक भी डबल डेकर कॉरिडोर नहीं है। मेट्रो के फेज 4 में पहली बार दिल्ली में डबल डेकर कॉरिडोर बनाने की पहल की गई। इसके तहत फेज 4 के तीनों प्राथमिकता वाले कॉरिडोर पर डबल डेकर कॉरिडोर का निर्माण शुरू हुआ। इसके तहत मजलिस पार्क-मौजपुर कॉरिडोर पर सबसे पहले डबल डेकर कॉरिडोर बन...