नई दिल्ली, मई 2 -- दिल्ली में शुक्रवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिली। इससे सबसे ज्यादा परेशान सुबह ऑफिस जाने वाले लोगों को हुई। इधर जलभराव होते ही आम आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार को घेरना शुरू कर दिया और पूरे दिन मामले पर खूब राजनीति हुई। इस बीच अब भाजपा सांसद मनोज तिवारी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली वालों को इस बरसात समस्या झेलनी पड़ेगी। हालांकि ये पहले से कम होगी। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, जिन लोगों ने 10-11 साल के शासन में दिल्ली को 20 साल पीछे कर दिया, वह दो महीने में पूछ रहे हैं कि क्या हो रहा है। उन्होंने कहा, दिल्ली को एक बरसात पोब्लम झेलनी पड़ेगी क्योंकि अभी सरकार दो महीने की हुई है और उस दो महीने में भी सरकार पूरी कोशिश कर रही है। आज भी बारिश...