नई दिल्ली, अगस्त 14 -- सुप्रीम कोर्ट के हाल ही में दिए आदेश के बाद दिल्ली नगर निगम (MCD) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से आवारा कुत्तों को हटाने को लेकर व्यापक तैयारी कर ली है। इसके तहत उसने सभी 12 नगर निगम क्षेत्रों में कुत्तों के लिए आश्रय स्थल (शेल्टर होम) बनाने और इसके साथ ही आवारा कुत्तों की सूचना देने के लिए एक हेल्पलाइन भी शुरू करने का फैसला लिया है। एमसीडी का कहना है कि उसका विस्तारित नसबंदी अभियान, नई शेल्टर सुविधाएं और हेल्पलाइन, लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा करते हुए आवारा कुत्तों की आबादी को नियंत्रित करने की दीर्घकालिक रणनीति का आधार बनेगी। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल हर महीने औसतन 10,000 आवारा कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण किया जा रहा है। उधर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने शहर में आवारा कुत्तों की ...