नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- विश्व कप में भारत की खिताबी जीत की सूत्रधारों में रही लेग स्पिनर श्री चरणी को दिल्ली कैपिटल्स ने 30 लाख रुपये के उनके बेसप्राइज से कई गुना अधिक एक करोड़ 30 लाख रुपये में खरीदा। विश्व कप उपविजेता दक्षिण अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ट को दिल्ली कैपिटल्स ने एक करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा। दिल्ली ने वेस्टइंडीज की बल्लेबाज चिनेले हेनरी को एक करोड़ 30 लाख रुपये में और भारतीय हरफनमौला स्नेह राणा को 50 लाख रुपये में खरीदा। महिला प्रीमियर लीग 2026 की मेगा नीलामी के बाद पिछली बार की उप-विजेता दिल्ली कैपिटल्स ने एक बार फिर एक मजबूत और संतुलित टीम तैयार की है। दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ जिंदल ने कन्फर्म किया है कि फ्रेंचाइजी आने वाले विमेंस प्रीमियर लीग सीजन के लिए एक भारतीय कैप्टन अपॉइंट करने का इरादा रखती ह...