नई दिल्ली, फरवरी 20 -- WPL 2025 Updated Points Table- मेग लैनिंग की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने डब्ल्यूपीएल के 6ठे मुकाबले में बुधवार को यूपी वॉरियर्स को 7 विकेट से हराया। इसी के साथ डीसी की टीम एक बार फिर जीत के ट्रेक पर लौटी। आरसीबी के खिलाफ हुए पिछले मुकाबले में उन्हें जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा था, जिसका असर WPL पॉइंट्स टेबल में उनके नेट रन रेट पर पड़ा था, मगर यूपी को हराकर उन्होंने जरूर इसमें सुधार किया है। सीजन की दूसरी जीत के बाद डीसी की टीम पॉइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। वहीं टॉप पर स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम है। यह भी पढ़ें- रिजवान ने किस पर फोड़ा PAK की हार का ठीकरा, बातों ही बातों में बाबर आजम को लपेटा आरसीबी और डीसी के बराबर 4-4 अंक है, मगर बेहतर नेट रन रेट होन...