नई दिल्ली, फरवरी 16 -- टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट ओपनर और मौजूदा क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन हो सकता है और टीम के पास कौन-कौन से विकल्प कप्तान के रूप में हैं, इस पर बात की। आकाश चोपड़ा का मानना है कि दिल्ली कैपिटल्स के पास आगामी आईपीएल सीजन के लिए कप्तानी के तीन विकल्प हैं। इनमें एक ऑलराउंडर अक्षर पटेल, दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और तीसरे फाफ डुप्लेसिस हैं। हालांकि, उनका ये भी दावा है कि अक्षर पटेल इस रेस में सबसे आगे हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले साल मेगा नीलामी से पहले अक्षर को 16.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, जो उनकी क्षमताओं में उनके भरोसे को दर्शाता है। बाद में उन्होंने जेद्दा में नीलामी में केएल राहुल को 14 करोड़ रुपये और फाफ डु प्लेसिस को 2 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा...