लखनऊ, मार्च 6 -- महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। गुजरात टीम ने यहां पहले मुकाबले में मेजबान यूपी वॉरियर्ज को शिकस्त दी थी। ऐसे में गुजरात एक बार फिर धमाकेदार प्रदर्शन को उतरेगी। दूसरी तरफ प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी दिल्ली कैपिटल्स लखनऊ में पहला मैच खेलेगी और अंकतालिका में शीर्ष पर मौजूद दिल्ली का लक्ष्य इकाना फतह का होगा। प्लेऑफ में जगह बना चुकी दिल्ली कैपिटल्स आज अपना अंतिम लीग मैच खेलेगी। सात में पांच मैच जीत हासिल कर दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में शीर्ष पर मौजूद है। लीग में अब तक इस टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। शेफाली वर्मा टीम प्रबंधन की उम्मीदों पर हमेशा खरा उतरीं और टीम को बेहतर शुरुआत दी है। पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू के खिलाफ उन्होंने धमाके...