नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक आवारा कुत्ते ने प्रैक्टिस ट्रैक पर ट्रेनिंग दे रहे जापान के कोच मेइको ओकुमात्सु और केन्या के कोच डेनिस मारागिया को काट लिया। यह घटना विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान हुई, जब दोनों कोच अपने खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे रहे थे। दिल्ली में आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है।तुरंत मिली मेडिकल हेल्प घटना के तुरंत बाद दोनों कोच को स्टेडियम के एथलीट मेडिकल रूम में प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज हुआ। इलाज के बाद दोनों कोच को सुरक्षित उनके होटल पहुंचा दिया गया। दोनों की हालत अब स्थिर है, लेकिन इस घटना ने आयोजकों और प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े कर...