नई दिल्ली। अमित झा, मई 9 -- दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों की प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन करने वाले आईएनए स्थित सब रजिस्ट्रार ऑफिस से रिकॉर्ड गायब होने का मामला सामने आया है। अधिकारियों को पता चला है कि यहां बड़ी मात्रा में गड़बड़ियां की गई हैं और उसे छिपाने के लिए दस्तावेज फाड़ दिए गए हैं। इस गड़बड़ी का पता लगाने के लिए दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने एक कमेटी गठित की है। कमेटी 15 मई तक जांच रिपोर्ट सौंपेगी। कई संपत्तियां 50 से 100 करोड़ रुपये तक की : दिल्ली सरकार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि आईएनए स्थित सब रजिस्ट्रार कार्यालय में नई दिल्ली के हेली रोड, पृथ्वीराज रोड, बाबा खड़क सिंह मार्ग, बंगाली मार्केट, खान मार्केट, गोल्फ लिंक आदि पॉश इलाकों की प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन होता है। इनमें से कई संपत्तियों की कीमत 50 से 100 करोड़ रुपये तक होती ...