नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- आसमान में उड़ते विमान अचानक 'खो' जा रहे हैं! जी हां, दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पिछले दो-तीन दिनों से GPS स्पूफिंग का शिकार हो रहा है। जब भी पूर्वी हवाएं चलती हैं, तो विमान द्वारका की तरफ से लैंडिंग करते हैं और वसंत कुंज की ओर टेकऑफ करते हैं। लेकिन ये तकनीकी 'भूत' सब गड़बड़ कर देता है। आखिर ये जीपीएस स्पूफिंग क्या होती है? आइए समझते हैं।विमानों का 'नकली नेविगेशन' दुश्मन है GPS स्पूफिंग साल की शुरुआत में एयरपोर्ट की मुख्य रनवे 10/28 को अपग्रेड करने के लिए बंद किया गया था। पुराना इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) हटा दिया गया, ताकि कैटेगरी III बन सके - जो घने कोहरे में भी दोनों तरफ से लैंडिंग की इजाजत दे। टीओआई के मुताबिक, अब पायलट 'रेक्वायर्ड नेविगेशन परफॉर्मेंस' (RNP) पर निर्भर हैं, जो GPS के बि...