नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बैंकॉक से आ रहे एक भारतीय पुरूष यात्री को शक के आधार पर रोका और जब उसकी जांच की गई तो उसके पास से करीब 3 करोड़ रुपए कीमत का 3 किलोग्राम गांजा (मारिजुआना) बरामद किया गया। जिसके बाद उसके खिलाफ तस्करी का मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस बारे में एक प्रेस नोट जारी करते हुए कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह घटना 19 नवंबर बुधवार को सामने आई, जब फ्लाइट नंबर TG-315 से टी-3, नई दिल्ली आए यात्री को स्पॉट प्रोफाइलिंग के आधार पर एयरपोर्ट पर रोका गया था। इसके बाद उसके सामान की जांच के लिए उसे ग्रीन चैनल की तरफ भेज दिया गया। इस दौरान जब उसके ट्रॉली बैग की तलाशी ली गई तो अधिकारियों को एक टैडी बियर के आकार वाले बैकपैक के अंदर छुपाकर...