नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने हरे रंग के नशीले पदार्थ (ड्रग्स) की तस्करी करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के अनुसार आरोपियों से करीब 48 kg ड्रग्स बरामद हुई है, अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिसकी कीमत लगभग 48 करोड़ रुपए है। इस बारे में मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि इन सभी आरोपियों को 11 दिसंबर को बैंकॉक से आने के बाद पकड़ा गया था। विभाग ने बताया कि ये सभी भारतीय यात्री फ्लाइट नंबर TG-323 से बैंकॉक से आए थे, और स्पॉट प्रोफाइलिंग के आधार पर इन सभी को टर्मिनल-3 में ग्रीन चैनल पर रोका गया था। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जब उनके सामान की एक्स-रे स्क्रीनिंग और व्यक्तिगत तलाशी ली, तो सामान की विस्तृत जांच के दौरान उन...