नई दिल्ली। अमित झा, अक्टूबर 19 -- दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के पास हवाई क्षेत्र के अतिक्रमण को लेकर एयरपोर्ट संचालन कंपनी जीएमआर की तरफ से नई दिल्ली जिला डीएम कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई है। जीएमआर के अनुरोध पर नई दिल्ली डीएम की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है, जो अतिक्रमण का सर्वे कर उसे हटाएगी। शिकायत में बताया गया है कि एयरपोर्ट के पास कई इमारतों एवं बिजली के पोल की ऊंचाई ज्यादा है। इसकी वजह से विमानों के उड़ान भरने एवं उतरने के दौरान हादसा होने का खतरा बढ़ जाता है। बता दें कि बीते दिनों अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद से दिल्ली एयरपोर्ट पर भी विशेष सावधानी बरती जा रही है। अधिकारियों की ओर से विमानों की उड़ान प्रभावित करने की आशंका वाली सभी कमियों को दूर किया जा रहा है। कुछ समय पहले एयरपोर्ट अधिकारियों द्वारा एयरपोर्ट के आसप...