नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने दो लोगों की आत्महत्या के मामले में दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के विशेष सचिव तालो पोटोम को सोमवार को गिरफ्तार किया है। पोटोम एजीयूएमटी कैडर के 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। बीते मई में उनका तबादला ईटानगर से दिल्ली हुआ था। पुलिस के मुताबिक, 23 अक्टूबर को गोमचू येकर नाम के एक कर्मचारी ने खुदकुशी कर ली थी। सुसाइड नोट में येकर ने तालो पोटोम और ग्रामीण कार्य विभाग के अधिशासी अभियंता लिकवांग लोवांग पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। लोवांग ने भी उसी दिन लोंगडिंग जिले में खुदकुशी कर ली थी। पुलिस ने शुरू में प्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया था। मगर बाद में परिवार ने दावा किया कि कई सुसाइड नोट बरामद किए गए हैं, जिनमें येकर ने दोनों अफसरों पर उसका यौन शोषण, उत्पीड़न और हेराफेरी करने क...