दिल्ली, अप्रैल 9 -- दिल्ली के चित्तरंजन पार्क में मीट की दुकानें बंद कराने का दावा करता एक वीडियो वायरल हुआ। मंगलवार शाम टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भी अपने एक्स हैंडल सेइसे शेयर कर दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी के गुंडों ने सीआर पार्क स्थित मांस की दुकानें बंद कराने पहुंचे थे। वीडियो में अज्ञात लोगों को दुकानों पर आपत्ति जताते हुए इसे देवी देवताओं का अपमान बताते सुना जा सकता है। इस पूरे विवाद में महुआ मोइत्रा ने दिल्ली पुलिस से कार्रवाई की मांग की है, तो वहीं बीजेपी का कहना है कि यह वीडियो भ्रामक है और सीआर पार्क का नहीं है। सोशल मीडिया हेड अमित मालवीय ने अपनी बात को पुख्ता करने के लिए एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें लोग कह रहे हैं कि उन्हें ऐसी कोई धमकी नहीं मिली है।क्या है मामला, पहले समझिए दक्षिणपूर्व दिल्ली के चित्तरंजन पार्क ब...