दिल्ली | रजनीश कुमार पाण्डेय, मई 28 -- उत्तर पूर्वी के हर्ष विहार इलाके में एटीएम में कैश लोडिंग के दौरान 100 रुपये के नोट की ट्रे में 500 के नोट रख दिए गए। इसका फायदा उठाकर 112 एटीएम कार्डधारकों ने करीब आठ लाख रुपये अतिरिक्त निकाल लिए। ऑडिट में ज्यादा रुपये निकलने का खुलासा होने के बाद कैश लोडिंग कंपनी ने बुधवार को अपने की दो कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कराया। आरोप है कि दोनों कर्मचारियों ने जान-बूझकर नोटों की अदला-बदली की और फिर अपने जानकार कार्डधारकों की मदद से आठ लाख रुपये निकलवाकर गबन कर लिए। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक,मामले में एटीएम में कैश लोडिंग व अनलोडिंग का काम करने वाली कंपनी के शाखा प्रबंधक ने केस दर्ज कराया है। शिकायत में शाखा प्रबंधन ने बताया कि कैश की लोडिंग-अनलोडिंग के लिए प्रत्येक एटीएम रूट पर द...