राहुल मानव। नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- दिल्ली के टोल नाकों पर ट्रैफिक जाम की शिकायतें वाहन चालक कई बार कर चुके हैं। गुरुग्राम के टोल नाके सहित अन्य स्थानों पर लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। सुप्रीम कोर्ट ने राजधानी में आने वाले नौ टोल प्लाजा से टोल शुल्क वसूलने पर अस्थायी रोक लगाने के निर्देश दिल्ली नगर निगम को दिए हैं। इस संबंध में निगम अधिकारियों की गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक होने की संभावना है, जिसमें टोल नाकों से जुड़े कई फैसले लिए जा सकते हैं। हालांकि, निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का क्रियान्वयन किया जाएगा। इसके अलावा, टोल नाकों पर लगने वाले जाम को खत्म करने के लिए भी कार्ययोजना तैयार की जाएगी।केंद्र ने भी दिल्ली की सीमा से हटाने को कहा है दिल्ली के टोल नाकों पर लगने वाले ट्रैफिक जाम को ...