कानपुर, नवम्बर 11 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। बम विस्फोट का असर सेंट्रल स्टेशन से दिल्ली जाने वाली यात्री ट्रेनों पर भी दिखा। इसका प्रमाण यह है कि भीड़ की वजह से श्रमशक्ति एक्सप्रेस में सोमवार को जनरल कूपों के यात्रियों को लाइन में लगाकर नहीं चढ़ाना पड़ा। आईआरसीटीसी और रेलवे टिकट बुकिंग रिकार्ड से रात आठ बजे से 10 बजे के बीच दिल्ली जाने वाले 743 टिकट निरस्त हुए। आरपीएफ और जीआरपी का दावा है कि अन्य दिनों की तुलना में सोमवार को इस ट्रेन के जनरल कूपों में लोड कम दिखा। मुख्य असर मंगलवार की सुबह से दिखेगा। टिकट वापसी के लिए काउंटरों पर भीड़ लगी रही। पूछताछ खिड़की पर आने वाला हर चौथा यात्री यही पूछ रहा था कि दिल्ली जाने वाली ट्रेन जाएगी कि नहीं। बाबू भी जवाब देते थे कि ट्रेन समय पर जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...