नई दिल्ली, जनवरी 27 -- दिल्ली पुलिस ने राजधानी के बाराखंभा रोड पर स्थित एक लग्जरी फाइव स्टार होटल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। दरअसल, होटल में ठहरी एक महिला ने वहां का खाना खाने से तबीयत बिगड़ने का आरोप लगाया था। पुलिस ने कहा कि महिला की बीमारी के सही कारण का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।किस धारा में दर्ज हुई एफआईआर पुलिस ने बताया कि एक 33 वर्षीय पीड़ित महिला द्वारा पीसीआर को कॉल कर होटल में खाना खाने से फूड पॉइजनिंग होने की शिकायत की थी। महिला के बयानों के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 286 के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है। यह भी पढ़ें- दिल्ली में सेल्फी के शौकीनों पर FIR,गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल बाधित करने का आरोप उस महिला ने आरोप लगाया था कि होटल ने उसे ऐसा खाना खिलाया जिससे उसे फूड पॉइजनिंग हो गई, जिसके बाद उसकी तब...