नई दिल्ली, मई 17 -- दिल्ली के 48 गांवों की तस्वीर बदलने वाली है। दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा शनिवार को दौलतपुर में किसानों की अलग-अलग मांगों को लेकर चल रहे अनशन के बीच पहुंचे। उन्होंने किसानों से बातचीत की और अनशन खत्म कराया। इस दौरान उन्होंने कई अहम घोषणाएं भी कीं। प्रवेश वर्मा ने कहा कि राजधानी का बहुप्रतीक्षित मास्टर प्लान 2041 अंतिम चरण में है। इसको जल्द ही लागू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही दिल्ली के 48 गांवों का शहरीकरण भी किया जाएगा। किसानों को संबोधित करते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा कि मास्टर प्लान लागू होने से दिल्ली के गांवों में विकास की नई बयार बहेगी। मास्टर प्लान के लागू होने से दिल्ली के लगभग 48 गांवों को शहरीकृत घोषित किया जाएगा। यह केवल एक तकनीकी प्रक्रिया नहीं है, बल्कि एक बड़ा सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन...