नई दिल्ली। बृजेश सिंह, जून 10 -- दिल्ली सरकार का समाज कल्याण विभाग अपनी आर्थिक मदद वाली योजनाओं के तहत मासिक पेंशन का लाभ उठा रहे लाभार्थियों का डोर टू डोर सर्वे कराएगा। बुजुर्ग, दिव्यांग श्रेणी में आने वाले करीब छह लाख पेंशन पाने वाले लाभार्थी इसमें शामिल होंगे। विभाग ने यह फैसला इसलिए लिया है, क्योंकि बीते कुछ समय से पेंशन ले रहे हजारों लाभार्थी विभागों के पत्राचार का जवाब नहीं दे रहे हैं। दिल्ली में कुल 4.35 लाख बुजुर्गों व 1.30 लाख से अधिक दिव्यांगों को पेंशन मिल रही है। बताते चलें कि इससे पहले भाजपा सरकार में महिला एवं बाल विकास विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग भी अपने लाभार्थियों की जांच करा चुके हैं। 40 हजार से अधिक बुजुर्ग पेंशनधारी गायब : समाज कल्याण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हम बुजुर्गों को 2500 रुपये प्रतिमाह पेंशन देत...