नई दिल्ली, मई 6 -- पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध के हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने देश भर के जिलों में मॉक ड्रिल करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत शिक्षा निदेशालय ने मंगलवार को सर्कुलर जारी कर दिल्ली के 11 जिले के कुल 660 स्कूलों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल को आयोजित करने के लिए निर्देश दिए। केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद निदेशालय ने यह फैसला लिया। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के दिशा-निर्देशों के तहत मॉक ड्रिल होगी। दिल्ली के जिन 11 जिलों में ये मॉक ड्रिल होनी है, उनमें नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, उत्तरी पश्चिमी दिल्ली, मध्य दिल्ली, दक्षिण पूर्वी दिल्ली, दक्षिण पश्चिमी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, पश्चिम दिल्ली और शाहदरा जिलों के 50-50 सरकारी और निजी स्कूलों में मॉक ड्रिल क...