नई दिल्ली, फरवरी 18 -- दिल्ली में एमसीडी के सभी 12 जोन के 312 बाजारों को की प्रतिदिन रात को साफ-सफाई की जाएगी। एमसीडी की बैठक के बाद महापौर महेश कुमार खिंची ने प्रेस वार्ता में इसके बारे में विस्तार से बताया। महेश कुमार ने कहा कि इन 312 बाजारों के लिए नोडल अफसर नियुक्त किए जाएंगे और साफ-सफाई होगी। बैठक में यह भी तय हुआ कि इन सभी बाजारों में एक बोर्ड लगाया जाएगा,जिसके ऊपर नोडल अधिकारी और सफाईकर्मी की जानकारी दर्ज की जाएगी। दिल्ली में अभी छोटी सरकार की कमान आम आदमी पार्टी के हाथ में हगी है। आप के महापौर महेश कुमार खिंची ने बताया कि हमने आज एमसीडी के सभी 12 जोन के डीसी की बैठक बुलाई थी। मीटिंग में हमने उन्हें निर्देश दिए हैं कि आम आदमी पार्टी ने पहली बार चांदनी चौक में रात को सफाई का कार्यक्रम बनाया था, उसी तरह 12 जोन के सभी 312 बाजारों की र...