नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- गुरुवार सुबह नई दिल्ली के कम से कम तीन प्राइवेट स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले। इसके बाद कई एजेंसियों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इन स्कूलों में चाणक्यपुरी का ब्रिटिश स्कूल और बाराखंभा का मॉडर्न स्कूल शामिल है। अधिकारी ने आगे बताया कि बम डिस्पोजल स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और फायर डिपार्टमेंट मौके पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। अधिकारी ने आगे कहा, "अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। हम सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं।" दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी की यह झूठी खबर लाल किला इलाके के पास हुई जानलेवा आतंकी घटना के एक हफ़्ते बाद आई है। इस हफ्ते की शुरुआत में, पटियाला हाउस, साकेत, रोहिणी और तीस हजारी कोर्ट कॉम्प्लेक्स में भी बम होने की धमकियां मिली थीं। इन धमकियों के चलते पुलिस ने कॉम्प्लेक्स खाली करा दिया था। जाने-माने को...