नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- ()दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर से बढ़ता नजर आ रहा है। सोमवार को दिल्ली के तीन इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 300 के पार यानी बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया। विशेषज्ञों की मानें तो ऐसा हवा की रफ्तार धीमी पड़ने की वजह से हुआ है। अगले दो दिनों के दौरान हवा में पलूशन फैलाने वाले कणों का स्तर बढ़ने के आसार हैं।हवा की धीमी स्पीड से मुश्किलें तापमान में गिरावट और हवा की रफ्तार कम होने के चलते दिल्ली की हवा में अब प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है। हालांकि, रविवार को तेज धूप और हवा की रफ्तार थोड़ा बढ़ने से प्रदूषण के स्तर में भी कुछ कमी आई थी। लेकिन एक बार फिर से प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी का रुख दिख रहा है।इन तीन इलाकों में AQI 300 पार केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, सोमवार को दिल्ल...