नई दिल्ली, मई 24 -- नई दिल्ली, व. सं.। राजधानी के 257 अतिरिक्त सरकारी स्कूलों में समग्र शिक्षा के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2025-26 से कौशल विषयों की शुरुआत को मंजूरी दी गई है। इसे राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क के तहत किया जा रहा है। शिक्षा निदेशालय ने परिपत्र जारी कर बताया कि कक्षा नौंवी और 11वीं में नामांकन के लिए प्रत्येक कौशल विषय में 50 छात्रों का होना जरूरी है। इसके तहत छात्रों को कौशल, व्यावसायिक विषयों द्वारा प्रदान किए जाने वाले लाभों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही विविध कॅरियर पथों को समझने में मदद करने के लिए परामर्श सत्र भी आयोजित करने होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...