नई दिल्ली, जून 13 -- राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में एकबार जलसंकट गहराने वाला है और शहर के कई हिस्सों को अगले कई दिनों तक पानी की कमी से जूझना पड सकता है। दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बारे में कहा कि बोर्ड के दो प्रमुख वाटर ट्रीटमेंट प्लांट वजीराबाद और चंद्रावल को जरूरी कच्चे पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है, जिसके चलते दोनों प्लांट ने पीने योग्य पानी का उत्पादन कम कर दिया है, इस वजह से शहर के कई इलाकों में पानी की कम आपूर्ति होने से वहां जल संकट देखने को मिल सकता है। खास बात यह है कि डीजेबी ने कोई समयसीमा भी नहीं बताई है कि स्थिति कब तक सुधरेगी। DJB ने बताया कि पानी की सप्लाई में कमी होने से आने वाले कुछ दिनों तक (1) साउथ एक्सटेंशन, (2) ग्रेटर कैलाश, (3) जहांगीरपुरी, (4) मूलचंद, (5) मजनू का टीला, (6) कश्म...