नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शनिवार को आनंद विहार बस टर्मिनल क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को धूल नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन और सड़क मरम्मत से जुड़े कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। सरकार ने ठंड की दस्तक के साथ ही प्रदूषण नियंत्रण को लेकर विंटर एक्शन प्लान पर सख्ती से अमल शुरू कर दिया है। सिरसा का निरीक्षण इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। निरीक्षण के दौरान सिरसा ने बताया कि सरकार राजधानी के 13 हॉटस्पॉट (सबसे प्रदूषित क्षेत्र) की लगातार निगरानी कर रही है। सभी विभागों को समन्वित रूप से कार्य करने को कहा गया है। हर हॉटस्पॉट की समस्या अलग है, इसलिए समाधान भी वैज्ञानिक दृष्टिकोण से किए जा रहे हैं। आनंद विहार में निरीक्षण के दौरान सिरसा ने...