नई दिल्ली। बृजेश सिंह, जून 27 -- दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में सीटी स्कैन, एमआरआई और अल्ट्रासाउंड जैसी जांच के साथ अब अस्पतालों का संचालन भी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर शुरू करने की तैयारी है। सरकार ने 11 निर्माणाधीन अस्पतालों को पीपीपी मॉडल पर संचालित करने का निर्णय लिया है। स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी में निर्माणाधीन इन अस्पतालों के संचालन और कमीशनिंग के लिए निजी भागीदारों को आमंत्रित करने को सलाहकार नियुक्त करने के लिए टेंडर जारी कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करना और निजी क्षेत्र की दक्षता के सहयोग से आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। अस्पतालों की कमीशनिंग और संचालन में पारदर्शिता, दक्षता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए पीपीपी मॉडल को...