नई दिल्ली, अगस्त 30 -- दिल्ली सरकार ने शनिवार को कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी के 11 जिलों की सीमाओं को एमसीडी जोन के बराबर करेगी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि इस कदम से अधिकारियों के बीच अधिकार क्षेत्र में स्पष्टता आएगी। साथ ही सीमा संबंधी मसले दूर होंगे। इससे राज्य सरकार की विकास और जन कल्याणकारी कार्यों को आसानी लागू करने में मदद मिलेगी। उत्तर दिल्ली जिला विकास समिति के अध्यक्ष के कार्यालय का उद्घाटन करते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार विकास कार्यों को आसानी से अमल में लाने और अधिकारियों के बीच उनके अधिकार क्षेत्र की जिम्मेदारियों के बारे में स्पष्टता लाने के लिए 11 जिलों की सीमाओं को MCD के 12 जोन के बराबर करने जा रही है। सीएम रेखा गुप्ता ने यह भी कहा कि पहले दिन से ही जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालयों को कर्मचारी और वित्ती...