दिल्ली, अगस्त 12 -- सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों को लेकर अपना आदेश सुना दिया। दिल्ली में अब 8 हफ्तों के भीतर सभी स्ट्रे डॉग्स को हटाना होगा और उन्हें शेल्टर होम्स में डालना होगा। कोर्ट ने यह भी आगाह किया है कि कोर्ट के बताए आदेश के बाद होने वाली प्रक्रिया में बाधा बनने वाले पर कार्रवाई भी होगी। इसके बाद पशु प्रेमी खिलाफ हो गए हैं। इस आदेश को चैलेंज देने की भी बात कही जा रही है। इस बीच, दिल्ली का नगर निगम शीर्ष अदालत के आदेश के बाद कुत्तों के शेल्टर होम्स पर माथापच्ची करने में जुट गया है। दिल्ली नगर निगम (MCD) के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि उनका शुरुआती ध्यान उन खाली पड़ी निगम की संपत्तियों की पहचान करने पर होगा,जिन्हें कुत्तों के शेल्टर में बदला जा सके। इसके अलावा,उन हमलावर आवारा कुत्तों को पकड़ा जाएगा जिनके खिलाफ कई शिका...