नई दिल्ली, जुलाई 10 -- भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) दिल्ली के तीसरे रिंग रोड के रूप में प्रसिद्ध शहरी विस्तार रोड-II (यूईआर-II) के पूर्वी हिस्से में एक बड़े विस्तार की योजना बना रहा है। इस विस्तार का उद्देश्य रिंग रोड, आउटर रिंग रोड, कालिंदी कुंज और सराय काले खां जैसी प्रमुख मुख्य सड़कों पर भीड़ को कम करना है। इसके लिए यातायात को उत्तर-पूर्वी दिल्ली से होते हुए गाजियाबाद और आखिर में नोएडा की ओर मोड़ा जाएगा। नया छह लेन वाला राजमार्ग उत्तरी दिल्ली के अलीपुर से शुरू होगा, जो फिलहाल यूईआर-II का उत्तरी छोर है। यह गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी से होते हुए मंडौला के पास दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा। एचटी द्वारा प्राप्त दस्तावेजों से पता चला है कि वहां से यह घिटोरा और फरुखनगर से होते हुए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा ...