नई दिल्ली, जून 21 -- मध्य दिल्ली के पहाड़गंज इलाके के एक होटल में अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने संगतराशन स्थित होटल के एक कमरे में अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद लाश को कमरे में ही छोड़कर फरार हो गया था। पहाड़गंज पुलिस ने वारदात के 12 घंटे के भीतर शनिवार को आरोपी को दबोच लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार मथुरा निवासी गोपाल ने डेढ़ साल पहले कीर्ति शर्मा से प्रेम विवाह किया था। गोपाल मथुरा में एक फर्म में नौकरी करता था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन दोनों के परिवार इस रिश्ते के लिए सहमत हो गये थे इसलिए धूमधाम से शादी हुई थी। लेकिन शादी के कुछ ही दिन बाद गोपाल अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करने लगा। इसकी वजह से दोनो...