देहरादून, नवम्बर 4 -- देहरादून में पुरानी रंजिश के चलते दिल्ली के हिस्ट्रीशीटर की हत्या कर दी गई। वारदात के वक्त हिस्ट्रीशीटर ने ही हाथ में ब्लेड ले रखा था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने अजय नाम के हत्यारोपी को हिरासत में लिया है। हिस्ट्रीशीटर करीब ढाई महीने पूर्व जेल से छूटकर आया था। बताया जा रहा है कि बदमाश को मारने के बाद हत्यारोपी चश्मदीदों से बोला- पुलिस बुला लेना। घटना सोमवार देर शाम प्रेमनगर थाना क्षेत्र के स्मिथनगर में हुई। एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि नई दिल्ली के मुंतानी डांडा निवासी अरुण कुमार उर्फ डीके (38 वर्ष) दून में प्रेमनगर क्षेत्र के स्मिथनगर में रहकर ई-रिक्शा चला रहा था। सोमवार शाम को वह स्मिथनगर में पावर हाउस रोड पर स्थित नाई की दुकान से बाल रंगकर बाहर निकला। इस दौरान...