नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- दिल्ली सरकार राजधानी की सड़कों को लावारिस गायों से मुक्त करने और यातायात को सुरक्षित बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के निर्देश पर प्रत्येक जिले में कम से कम एक गौशाला तैयार की जाएगी, जहां लावारिस गायों को रखा जाएगा और उनकी व्यवस्थित देखभाल की जाएगी। कई जिलों में जमीन की पहचान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जबकि बाकी जिलों में स्थान तलाशा जा रहा है। पशुपालन विभाग ने पांच जिलों में चिन्हित जमीन के आवंटन के लिए डिवीजनल कमिश्नर को औपचारिक पत्र भी भेज दिया है। योजना के पूर्ण होने पर राजधानी की सड़कों से करीब 10 हजार गायों को हटाया जा सकेगा। दिल्ली सरकार के सूत्रों ने बताया कि ये गौशालाएं पूरी तरह सरकारी जमीन पर बनाई जाएंगी, लेकिन इनके संचालन की जिम्मेदारी एनजीओ और संबंधित संस्थाओं को ...