नई दिल्ली। रजनीश पांडेय, सितम्बर 6 -- दिल्ली के हर्ष विहार थाना क्षेत्र में डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दो सगे भाइयों ने शुक्रवार रात पार्किंग में जाकर दो दोस्तों की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी अपनी बाइक से मौके से फरार हो गए। लहूलुहान हालत में दोनों घायलों को पास के जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डबल मर्डर की वारदात पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वारदात के दो घंटे तक हर्ष विहार थाना व लोनी बॉर्डर थाना पुलिस सीमा विवाद में उलझी रहीं। आखिर में हर्ष विहार थाने में हत्या का केस दर्ज किया गया। पुलिस पार्किंग की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर डबल मर्डर के आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। मृतकों की पहचान सुधीर उर्फ बंटी और राधे प्रजापति के रूप में ...