आगरा, नवम्बर 16 -- दो दिवसीय लंबरदार गया प्रसाद मेमोरियल फिडे-रेटेड ओपन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट का रविवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता में 270 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। 9 राउंड के टूर्नामेंट में दिल्ली के हरीश शर्मा 8 अंक हासिल कर विजेता बने। मध्य प्रदेश के मृहदष त्रिपाठी दूसरे, उत्तर प्रदेश के राहुल शर्मा 7 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। बाह के विनायक भारद्वाज 5 अंक के साथ बाह के बेस्ट प्लेयर बने। वहीं मनीष कुमार बाह में दूसरे स्थान पर और सूर्यांश भदौरिया तीसरे स्थान पर रहे। राजेंद्र गुप्ता 6 अंक के साथ यूपी के बेस्ट प्लेयर बने। निहिरा मित्तल 5 अंक के साथ सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी बनीं। अंडर-14 में दिल्ली के प्रखर सिंह गोसैन, अंडर-11 आयुवर्ग में उत्तर प्रदेश के गर्वित जैन विजेता बने। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह ने विजेता खिलाड़िय...