नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- दिल्ली के बिजी करोल बाग इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पांच शातिर ठगों ने पुलिस की वर्दी और सादी ड्रेस का सहार लेकर एक ज्वैलरी वर्कशॉप से एक किलो से ज्यादा सोना लूट लिया। इसकी कीमत पूरे एक करोड़ रुपये से ऊपर है। यह लूट गुरुवार शाम को रची गई और ठग इतने चालाक थे कि जाते-जाते CCTV का DVR भी साथ लेते गए।कैसे दिया घटना को अंजाम? देव नगर की एक तंग गली में ब्लॉक-2 की चौथी मंजिल पर मदन मंडल नाम का ज्वैलर अपनी छोटी-सी वर्कशॉप चलाता है। शाम करीब 4 बजे पांच लोग वहां पहुंचे। एक ने दिल्ली पुलिस की पूरी वर्दी पहनी हुई थी, बाकी सादे कपड़ों में थे। उन्होंने खुद को इनकम टैक्स और GST डिपार्टमेंट का अफसर बताया। इससे मदन और उनके छह-सात कर्मचारी डर गए। कागजात दिखाए, ड्रॉअर खुलवाए, अलमारियां चेक करवाईं। ये सब कुछ 'ऑफिशियल' लग रहा था...