नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने राजधानी दिल्ली में अपने स्पोर्टस स्टेडियमों में होने वाले गैर खेल आयोजन के लिए शुल्क में बढ़ोतरी की है। साथ ही कड़े दंड का प्रावधान भी रखा है। दिल्ली में साई के पांच आयोजन स्थल डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्विमिंग पूल कॉम्प्लेक्स, इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम और डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज हैं। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम संगीत समारोहों जैसे गैर-खेल आयोजनों की मेजबानी के लिए सबसे लोकप्रिय है। पहले भारतीय कलाकारों द्वारा इसे बुक करने के लिए 4.5 लाख रुपये का खर्च आता था, लेकिन अब इसे 25 लाख कर दिया गया है। वहीं, आयोजन के बाद यदि साफ-सफाई में कमी पाई जाती है तो आयोजकों से प्रतिदिन के शुल्क के हिसाब से 10 प्रतिशत जुर्माना भी वसूला जाएग...